1) कश्मीनरी युवक को जीप से बांधने वाले मेजर गोगोई को सेना प्रमुख ने किया सम्माूनित किया गया है। इस खबर को आप कैसे देखते हैं? क्या यह सीधा संकेत है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों के खिलाफ अपने रूख को स्पष्ट तौर पर बिलकुल कड़ा रखने का मन बना चुकी है। बाजपेयी सरकार की नीति के तहत अलगाववादियों से भी बातचीत किए जाने की अपील बार-बार महबूबा मुफ्ती करती रही हैं। लेकिन मोदी सरकार की मंशा बिलकुल साफ है जो अलगाववादी की बात करेंगे उनसे बात ही बंद, सिर्फ ऐक्शन...आप इस पर अपनी विस्तार से राय दें।
2) दो दिनों पहले राजनाथ सिंह ने भी यह कहा था कि बहुत जल्दी कश्मीर को लेकर हम स्थायी समाधान की तरफ बढ़ रहे हैं। क्या लगता है आपको...कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान क्या हो सकता है?
3) अरूंधति रॉय ने जीप में पत्थरबाजों से बचने के लिए कश्मीरी युवक को बांधे जाने की आलोचना की थी जिसके जवाब में परेश रावल ने ट्विट किया था कि अरूंधति रॉय को जीप पर घुमाना चाहिए। इसपर अपनी प्रतिक्रिया दें।
4) कहा जा रहा है कि गिलानी समेत अलगाववादी नेताओं को दिल्ली लाकर पूछताछ होगी। पाकिस्तान से फंडिंग को लेकर ये अच्छी तरह से जांच की जाएगी कि किस तरह आजादी वाजादी ये सब ढकोसला है और ये लोग पाकिस्तान से पैसे लेकर आतंकी गतिविधियों को यहां अंजाम देते हैं।
5) ट्रंप की मौजूदगी में नवाज शरीफ की बेइज्जती हुई है। सऊदी अरब में इस्लामिक सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया गया।उन्हें सम्मेलन के दौरान आतंकवाद पर बोलने का मौका ही नहीं मिला जबकि वे काफी तैयारी से आए थे। इस पर पाकिस्तान में शरीफ की जमकर आलोचना हो रही है। इसके पीछे की कूटनीति को आप कैसे बयान करेंगे। ट्रंप ने वहां अरबों रुपए की डील की है, इसलिए जाहिर सी बात है कि इस्लाम को आतंकवाद से अलग कर के ट्रंप ने बिजनस के लिए अपने पुराने रुख में बदलाव लाते हुए इस्लामी देशों को खुश कर दिय है. और चूंकि भारत भी अमेरिका का सबसे बड़े भागीदारों में एक है इसलिए भारत को खुश करने के लिए पाकिस्तान को नजरअंदाज कर दिया है. आतंकवाद से प्रभावित देशों में उन्होंने भारत का नाम तो लिया पाकिस्तान का नहीं लिया। इस घटना का विश्लेषण करें।
6) आप अपनी तरफ से भारत-पाक संबंधों और कश्मीर के मुद्दे पर कुछ कहना चाहते हैं तो जरूर कहें।
No comments:
Post a Comment