Total Pageviews

Friday, 7 October 2011

BREAKING NEWS 4 SSB JAWANS KILLED 10 INJURED NAXAL ATTACK

छत्तीसगडमध्ये स्फोटात ४ जवान शहीद



स्रोत: तरुण भारत      तारीख: 10/7/2011 12:12:37 PM



रायपूर, ७ ऑक्टोबर
छत्तीसगडमधील दंतेवाडा जिल्ह्यात आज भूसुरुंगाद्वारे घडवून आणलेल्या बॉम्बस्फोटात सशस्त्र सीमा बलाचे (एसएसबी) ४ जवान शहीद झाले. या स्फोटात १० पेक्षा जास्त जवान जखमी झाल्याचे सांगण्यात येत आहे.
आज सकाळी ९ वाजता जवान एका वाहनातून जात असताना नक्षल्यांनी हा स्फोट घडवून आणला.
दंतेवाडा जिल्ह्यातील गीदम पोलिस ठाण्याच्या अंतर्गत येणार्‍या बस्तानार भागात नक्षल्यांनी एसएसबीच्या वाहनाला भूसुरुंगा द्वारे स्फोट घडवून उडवल्याचे राज्याचे अतिरिक्त पोलिस महानिर्देशक रामनिवास यांनी सांगितले. घटनेनंतर अतिरिक्त पोलिस दल घटनास्थळी रवाना झाले असल्याचेही त्यांनी सांगितले

बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन जवान शहीद

रायपुर। नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह ९.३० बजे सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के काफिले को बारूदी सुरंग से उड़ाने की कोशिश की। विस्फोट में तीन जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल एक जवान को प्राथमिक इलाज के बाद हेलिकाप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है। घटना दंतेवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे पर हुई। एसएसबी की बटालियन दंतेवाड़ा जिले में संचालित सलवा जुड़ूम कैंप की सुरक्षा में लगाए गए थे। पदस्थापना पूरी होने के बाद पूरी बटालियन आज असम के लिए निकली थी। जगदलपुर जाते समय किश्तेतारा गांव के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने लगातार कई विस्फोट किए। 11 गाडिय़ों के काफिले में चौथे नंबर पर चल रही गाड़ी विस्फोट की चपेट में आ गई।
धमाके में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को तुरंत जगदलपुर के महारानी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान करीब साढ़े 11 बजे एक और जवान ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल जवान को रायपुर रिफर किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के पूरे इलाके में नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment