Total Pageviews

Friday, 11 November 2011

WONDER FUL TV DEBATE ON ARMED FORCES SPECIAL POWERS ACT

http://www.facebook.com/photo.php?v=224938807571794
काश्मीर में सेना के अधिकार(AFSPA) छीन कर उसे कमज़ोर करने के पैरोकार, देशद्रोही भेड़ियों सरीखे NGO गैंग के एक पाकिस्तानी दलालनुमा पत्रकार, तथा नेशनल कांफ्रेंस के सांसद की भारतीय सेना विरोधी टिप्पणियों से स्टूडियो में उपस्थित भारतीय सेना के एक बूढ़े "सिंह" का रक्त उबल उठा और उस सिंह ने उन भेड़ियों की किस तरह खबर ली तथा उस सिंह की राष्ट्रवादी "सिंह गर्जना" से दोनों देशघाती दुष्ट किस तरह थर्रा उठे...!!! इसका एक नज़ारा इस वीडियो में.
साथ ही साथ ध्यान दीजियेगा उस एंकर पर जो NDTV की परम्परा अनुसार भारतीय सेना की ऎसी बुलंद आवाज़ को ड्रामा सिद्ध करके अपने उन "गुमनाम आकाओं" को खुश करने की कोशिश करता दिखेगा जिन के विषय में देश का हर जागरूक नागरिक भली-भांति जानता है.

No comments:

Post a Comment