Total Pageviews

Thursday, 3 November 2016

WATCH ME LIVE ON ENGLISH CHANNEL TIMES NOW TODAY 08PM-0830 PM SUBJECT POLITICIZATION OF OROP-WATCH ME LIVE THEIR AFTER ON MARATHI NEWS CHANNEL TV9- BATTLE OF MOSUL -IS IT END OF ISIS


बगदादी का नया ऑडियो आया है (कुछ ही घंटे पहले) इस ऑडियो संदेश में वो अपने लोगों से मोसूल को बचाने की अपील कर रहा है। बगदादी की यह अपील उस वक्त आई है जब इराकी सेना ने बगदादी के गढ़ मोसूल को घेर लिया है, और बगदादी भी मोसूल में ही छुपा है। और कहते हैं, इराकी सेना अब इसिस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। तो क्या बगदादी का यह संदेश डर कर आया है या फिर वो अपने लड़ाकों के गिरते मनोबल को मजबूत करने के लिए यह संदेश जारी कर रहा है? 2) इराक के पीएम हैदर अल अबादी ने कहा है कि इस बार लड़ाई में बगदादी और उसके आदमियों के पास दो ही रास्ते हैं या तो समर्पण करे या फिर मरे। आपको क्या लगता है बगदादी मरेगा या फिर जिंदा हाथ लगेगा? 3) कुछ जानकारों की राय यह भी है कि भले ही बगदादी मोसूल में घिर चुका है लेकिन उसके लड़ाके बगदादी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वे बहुत कट्टर होते हैं। वे लोग सुरंग में छुपे हुए हैं और दीवारों में विस्फोटक लगा कर रखे हुए हैं ऐसे में वो आसानी से समर्पण नही करेंगे और बगदादी तक इराकी सेना का पहुंचना इतना आसान नहीं है। यानी लड़ाई लंबी चलेगी। आपकी राय में कितना मुश्किल या आसान है बगदादी तक पहुंचना? 4) इस बीच तुर्की की सेना के टैंक इराकी सीमा पर ला दिए गए हैं। आखिर क्यों तुर्की अपने टैंक्स इराकी सीमा पर ला रहा है? तुर्की की मंशा क्या है? 5) क्या आपको भी इसिस का खेल खत्म नजर आ रहा है। अगर हां तो क्यों नहीं तो क्यों? 6) आप अपनी तरफ से इसिस की पृष्टभूमि, मकसद और विस्तार को लेकर जो भी कहना चाहते हैं अपनी राय जरूर दें।

No comments:

Post a Comment