Total Pageviews

Friday, 10 February 2017

WATCH ME LIVE TV 9 MARATHI 0830-9 PM TODAY PAK NUCLEAR WEAPONS


1) पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' में लिखा गया है कि भारत ने एक 'सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी' बनाई है. जिसके चलते दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बिगड़ने का खतरा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आरोप लगाया है कि भारत ने परमाणु हथियारों का जखीरा जमा किया है. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि भारत ने आईसीबीएम यानी अंतर-महाद्वीपीय मिसाइलों (inter continental ballistic missiles) का परीक्षण भी किया है. पाकिस्तान के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है. अगर यह सच है तो इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. इस खबर पर अपनी राय दें. 2) डॉन में छपी खबर के मुताबिक नफीस जकारिया ने गुरुवार को ये जानकारी दी कि भारत द्वारा 'सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी 'बनाने से साउथ एशिया के पॉवर बैलेंस पर असर पड़ रहा है. पाकिस्तान की नजर में किस तरह पावर बैलेंस पर असर पड़ेगा. और पाकिस्तान को इससे क्या डर है और क्यों डर है? 3) पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने यह भी आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग करने के चक्कर में लगा हुआ है. और पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की इन कोशिशों का खुलासा हो चुका है. भारत अपने मंसूबे को पूरा करने में कामयाब नहीं सका है.' उन्होंने आगे कहा कि 'भारत सरकार को शांति के लिए पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए कदमों का समर्थन करना चाहिए.' पाकिस्तान के इस स्टैंड पर अपनी राय दें. 4) इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज इस्लामाबाद की तरफ से पिछले साल एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी. जिसमें कहा गया था कि भारत के पास 356 से 492 न्यूक्लियर बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है. 'इंडियन अनसेफगार्ड न्यूक्लियर प्रोग्राम' के नाम से जारी की गई इस रिपोर्ट का मकसद भारत के जटिल न्यूक्लियर प्रोग्राम के सही इतिहास, आकार और क्षमता की जानकारी इकट्ठा करना था. भारत की न्यूक्लियर कैपेबिलिटीज के बारे में आपका क्या कहना है? 5) एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अपनी सीमा के अंदर भारी किलेबंदी कर रहा है और बंकर बना रहा है. वह पक्के निगरानी चौकी भी बना रहा है. मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने इस बारे में पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय और NSA को भेजी है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान के बड़े निर्माण और बंकर की चौकाने वाली तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सीमा के अंदर बंकर और बड़े-बड़े निर्माण कार्यों में तेजी हो रही है. पाक ने अंतररास्ट्रीय सीमा पर रह रही जनसंख्या को भी हटा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के नॉर्थ जैसलमेर और श्री गंगानगर में सीमा के उस पर पाकिस्तान द्वारा भारी निर्माण किया जा रहा है. पाकिस्तान में हो रहे इस डेवलपमेंट को आप किस नजर से देखते हैं. 6) चीन का कहना है कि मसूद अजहर पर यूएन की पाबंदी से पाक पर भारतीय दबाव बढ़ सकता है. मसूद अजहर पर बैन को रोकने की वजह उसने यह बताई कि भारत और पाकिस्तान को मिलकर बातचीत से इसका हल ढूंढना चाहिए, जबकि भारत की नजर में यह ग्लोबल टेररिज्म से जुड़ा मुद्दा है और सिर्फ भारत और पाकिस्तान से इसका संबंध नहीं. और ग्लोबल टेरर से निपटने के लिए पूरी दुनिया को साथ आना चाहिए. आप चीन के इस रूख पर और इस डेवलपमेंट पर अपनी राय दें. 7) भारत, पाकिस्तान और चीन से जुड़े रिसेंट डेवलपमेंट पर आप अपनी तरफ से कुछ कहना चाहें तो जरूर कहें.

No comments:

Post a Comment