Total Pageviews

Friday, 23 June 2023

#पूर्वांचलएक्सप्रेसवे पर उड़ान भरेंगे सुखोई-मिराज फाइटर प्लेन24 JUN 234 ...

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उड़ान भरेंगे सुखोई-मिराज फाइटर प्लेन:4 घंटे तक चलेगा एयर शो, सुल्तानपुर में 12 किमी तक रूट रहेगा डायवर्ट
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अरवल कीरी करवत स्थित एयर स्ट्रिप पर शनिवार को 4 घंटे तक एयर शो चलेगा। यहां सुखोई और मिराज जैसे फाइटर प्लेन उतरेंगे। इससे पहले यूपीडा ने एयर स्ट्रिप की मेंटेनेंस कर एयरफोर्स के हैंडओवर कर दिया है। 3.2 किमी. लंबी एयर स्ट्रिप में आज लड़ाकू विमान उतरेंगे।
गुरुवार को डीएम जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और सेना के अफसरों ने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया। डीएम के अनुसार, रन-वे पर एयर शो होना है। इसकी तैयारी यूपीडा ने पूरी कर ली है। अगर मौसम खराब रहा, तो 25 जून को एयर शो कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment